मालवीय के पगचिन्हों पर चलने की जरूरत- रत्नेश तिवारी
सामाजिक सुधार एवं जनजागरण के तहत महिलाओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने में अनुकरणीय भूमिका निभाने वाले युग पुरुष पं. मदन मोहन मालवीय की जयंती सोमवार को धूमधाम से मनाई गई।चौरी चौरा इस्थित अधिवक्ता स्वभागर में अखिल भारतीय ब्राह्म्ण जन कल्याण समिति के तत्वावधान में महामना की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्रोच्चार द्वारा महामना के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने पं. मदन मोहन मालवीय के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह अपने जीवन काल में पत्रकारिता, वकालत, समाजसुधार, मातृभाषा की उन्नति तथा देश सेवा में अपना जीवन अर्पण करने वाले इस युग के आदर्श पुरुष थे। मुख्य अतिथि चौरीचौरा के तहसीलदार रत्नेश त्रिपाठी ने महामना के जीवनवृत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नवयुवकों के चरित्र निर्माण एवं भारतीय संस्कृति की जीवंतता को बनाए रखने के लिए मालवीय जी ने काशी हिंदू विश्व विद्यालय की स्थापना की। साथ ही हिन्दू महासभा एवं गंगा के निर्मलीकरण में उनकी विशेष भूमिका रही ।विशिष्ठ अतिथि ब्राह्मण जन कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कल्याण पांडेय कहा कि विश्व में कर्म और ज्ञान के अपराजेय योद्धा व अपराजित महाभिक्षु तथा हिन्दी-हिन्दू, हिन्दुस्तान के उत्थान में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना करने वाले महामना का जन्म प्रयाग में हुआ था । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कबूतरी देवी राजेस्वर त्रिपाठी महाविद्यालय के संस्थापक बालेन्द्र त्रिपाठी ने मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कहा कि आज महामना की जयंती पर हमें प्रण करना होगा कि सबको गुणवत्ता युक्त शिक्षा दें तभी सशक्त राष्ट्र का निर्माण होगा और ये आप शिक्षकों की मदद से ही संभव है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे रामरती रामप्यारे संस्कृत महाविद्यालय के संस्थापक डॉ रामेन्द्र मणि त्रिपाठीने लोगों का आभार जताया। इस मौके पर गिरीश पांडेय,दिनेश पांडेय,लल्लू मिश्रा,उमेश राय, दयासंकर त्रिपाठी,जितेंद्र पांडेय,सोनू सुक्ला, कृष्णमोहन दुबे मुन्ना,सोमनाथ मिश्र,आशुतोष पांडेय,नेत्री स्नेहलता,जनार्दन मौर्य,घनश्याम पांडेय एडवोकेट, वीरेंद्र तिवारी उर्फ वकील बाबा,बाबा सूर्यनाथ पाठक,महेंद्र मणि त्रिपाठी,विनोद शुक्ल,राजेश शुक्ल,ओमप्रकाश धोबी ,राकेश शुक्ल,संजय विष्वकर्मा,जय सिंह एडवोकेट आदि मौजूद रहे ।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com