मासिक शुल्क के लिए स्कूली बच्चों को किया जा रहा हैं मानसिक रूप से प्रताड़ित।
डिनोबिली स्कूल मैथन द्वारा बच्चों को मासिक फी को लेकर मानसिक रुप से प्रताड़ित किया जा रहा है. इस मामले को लेकर मंगलवार को स्कूल के वाइस प्रिंसिपल एफ लोबो से अभिभावकों ने जवाब मांगा । इसी को लेकर दोनों पक्षों में काफी हो हंगामा हुआ। अभिभावको नें बताया कि कुछ ही दिन पूर्व प्रथम छमाही परीक्षा स्कूल में लिया गया और उसके बाद सोमवार से विधार्थी बच्चों को उसकी कॉपी वर्ग में दिखाई जा रही है, परन्तु स्कूल के शिक्षक उस वर्ग में उपस्थित सभी बच्चों को कॉपी न दिखाकर केवल उन बच्चों को दिखा रहे है जिनका अगस्त माह का मासिक फी जमा हुआ है, और बाकी बच्चों को कहा गया कि तुमलोगों का मासिक फी अगस्त माह का जमा नहीं हुआ है इस कारण से तुमलोगों को कॉपी नहीं दिखाई जाएगी।
बच्चें काफी मायूष और आहत हुए और अपने-अपने घर आर अपने अभिभावकों को बताया। इसी बात को लेकर अभिभावक वाइस प्रिन्सीपल से इसका जवाब मांगा, परन्तु स्कूल प्रबंधन अपनी रुल की बात कहकर इसे जायज ठहराया। अभिभावकों का कहना है कि अगस्त माह तो अभी चल ही रहा है फिर अगस्त माह का फी डोफोल्ट कैसे हो गया, जबकि स्कूल फी डिफोल्ट होने पर लेट फाईन की भी व्यवस्था रखी है। मौके पर अभिभावक संघ एवं अभिभावकों की ओर से शामापदो मंडल, शुशांतो मंडल, चंचल मंडल, आर तिवारी, सुकेन मंडल, प्रदीप कुमार एवं कई अन्य अभिभावक उपस्थित थें।
690 total views, 1 views today