मिला अच्छे कामों का फल रोटी बैंक यूथ का हुआ नाम रौशन क्लिक करें जाने पूरी खबर

NTL NEWS

धनबाद:देश की कोयला नगरी, धनबाद के रहने वाले रवि शेखर उर्फ बिक्की को आज “आमिर सत्या फाउंडेशन” की तरफ से हो रहे ‘एशिया अवार्ड – 2.0’ अहमदाबाद, गुजरात में समाजसेवी के रूप में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया । पिछले 3 वर्षों से “रोटी बैंक यूथ क्लब” के बैनर तले वह रोज 100 भूखों, लाचार एवं जरूरतमंदों को रात्रि भोजन कराते हैं । वैसे बुजुर्ग महिला/पुरुष जो असहाय , अनाथ या दिव्यांग हैं, उनको मासिक राशन मुहैया कराते हैं । विशेष परिस्थितियों में वैसे व्यक्ति जिन्हें रक्त की जरूरत पड़ती है, उन्हें वह खुद अपने प्रयास से मुफ्त में रक्तदान एवं मुफ्त में मेडिसिन भी उपलब्ध करवाते हैं । अनाथो एवं विक्षीपतों को आश्रम तक पहुंचाने का कार्य भी करते हैं । यह सम्मान प्राप्त करने के बाद रवि शेखर ने कहा ” इस महान सम्मान के लिए मैं “आमिर सत्या फाउंडेशन ” को शुक्रिया देना चाहता हुँ । मैं अपने सभी धनबाद वासियों के तरफ से यह पुरस्कार विनम्रता से स्वीकार करता हूँ । यह संपूर्ण मानवजाति की कल्याण, भलाई, प्रगति एवं समृद्धि के लिए नए धनबाद के योगदान को मान्यता है।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात

9,266 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *