मिला सम्मान चंदन कुमार ठाकुर को लॉकडाउन में गरीबों का मशीहा बन गया था, क्लिक करें करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS
रिपोर्ट :सरताज
धनबाद: लॉकडाउन में धनबाद के समाजसेवियों ने अपना काम बखूबी निभाते हुए एक मिशाल कायम किया है, लॉकडाउन में गरीब परिवार को काफी दिक्कतें हो रही थी कारण था लॉकडाउन में कमाने का जरिया खत्म कर दिया गया था, जिसके कारण मजदूर और गरीब परिवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन समाज सेवी चंदन कुमार ठाकुर ने गरीबों का दर्द को अपना समझ कर उनलोगों के खिदमत में लग गया ताके गरीब परिवार को कोई दिक्कत ना हो।
जो गरीबों के लिए जीता है वो गरीबों का मशीहा होता है चंदन कुमार ठाकुर आज युवाओं के प्रेरणा बन गए है युवा उनको अपना आदर्श मान रहे है।
ये भी पढ़े मिला सम्मान——–
गरीब लोगो को मदद करने मै इस महामारी मै हर समय गरीबों कि सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले चन्दन कुमार ठाकुर धनबाद जिला महासचिव का कार्य देखते हुए उन्हें COVID-19 वारियार पत्र से राष्ट्रीय नारायणी सेना और राष्ट्रीय नमो सेना के द्वारा सम्मानित किया गया
नेशनल टुडे लाइव लोकप्रिय चैनल धनबाद
2,704 total views, 1 views today