मिस्टर एंड मिस झारखण्ड के ग्रैंड फिनाले में दिखा जलवा मॉडल्स की खूबसूरती का
धनबाद,नेशनल टुडे लाइव संवाददाता।स्टाइल लाइन एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित मिस्टर एंड मिस झारखण्ड का ग्रैंड फिनाले सोनोटेल धनबाद में आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में उपस्तिथ मुख्य अतिथि विधायक राज सिन्हा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सिटी एसपी पीयूष पाण्डेय भी मौजूद थे।ग्रैंड फिनाले की शुरुआत में निधि जायसवाल ने गरीब बच्चों के साथ रैम्प किया।इसके बात प्रतियोगिता की शुरुआत की गई।
बतौर मुख्य जज इस फिनाले में बॉलीवुड अभिनेत्री जोया अफरोज मौजूद थी।सभी मॉडल्स ने अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा।इस कार्यक्रम में दर्शकों की भीड़ भी बहुत थी।लोगों ने फिनाले का भरपूर आनंद लिया।
मिस्टर झारखण्ड रोहित प्रत्यूष और मिस झारखण्ड ऐश्वर्या सिंह चुने गए।निधि जायसवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि जो विनर हुए हैं।उन्हें शुभकामना हैं और जो नहीं विनर हुए वे निराश न हो प्रयास जारी रखे।
जोया ने कहा कि धनबाद में आने से बहुत अच्छा लगा।यहाँ की प्रतिभा को देखकर बहुत ही आश्चर्य हुआ।सभी ने बहुत अच्छा किया।
★रिपोर्टर सरताज खान
★छायाकार संतोष कुमार यादव
4,257 total views, 1 views today
Good.
Miss jharkhand is not from jharkhand nor he has studied from jharkhand
There are many contestant who were much good looks and good communication and more inner beauty than miss jharkhand
It was all fixed who will be miss jharkhand
You r cheater real Mr Jharkhand Rohit Jha
Lalu log ko Mr Jharkhand bna Di
Blind judge
Paisa ka bhukal
Totally fixed……