मिस्टर एंड मिस झारखण्ड धनबाद ऑडिशन, युवाओं ने दिखाये अपने टैलेंट के जलवे।
धनबाद।मिस्टर एंड मिस झारखण्ड के धनबाद ऑडिशन का आयोजन धैया स्तिथ टेस्ट ऑफ एशिया में किया गया।ऑडिशन को लेकर युवाओं में जोश देखने को मिला।काफी दूर दूर प्रतिभागी इस ऑडिशन के लिए आये हुए थे।
इस ऑडिशन में 65 लड़की और 35 लड़कों ने भाग लिया।समय की कमी और बारिश होने की वजह से धनबाद में एक बार फिर से ऑडिशन लिया जाएगा।
इस ऑडिशन का रिजल्ट 2 दिनों बाद दिया जाना हैं।ऑडिशन में जज के रूप में शिवांकिता दीक्षित (एफबीबी कलर्स फेमिना,मिस इंडिया वेस्ट बंगाल 2017),इशानी राय(मिसेस भारत आइकॉन झारखण्ड 2017) और निधि जायसवाल(मिसेस फोटोजेनिक 2017,मिसेस इंडिया फाइनलिस्ट) मौजूद थी।
★रिपोर्टर:-सरताज खान
★फोटोग्राफर:-संतोष कुमार यादव
3,232 total views, 1 views today
Gud wark nidhi maidam
Gud wark national today live
Great pic shaya kaar santosh ji
Gud repoting sartaz khan