मिस्टर एंड मिस झारखण्ड से नई प्रतिभा को मिलेगी पहचान-निधि जायसवाल।
धनबाद।स्टाइल लाइन एंटरटेनमेंट एंड निधि जायसवाल के द्वारा हीरक रोड स्तिथ होटल लेमन चिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मिस्टर एंड मिस झारखण्ड 2017 के बारे में जानकारी दी गयी।मिस्टर एंड मिस झारखण्ड का रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त से ही शुरू हैं।ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं और ऑडिशन के दिन ऑन द स्पॉट भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।रजिस्ट्रेशन फी 500 रुपये रखा गया हैं।धनबाद में 20 अगस्त,जमशेदपुर में 27 अगस्त,राँची में 10 सितंबर और बोकारो में 17 सितंबर को ऑडिशन होगा।
मिस्टर एंड मिस झारखण्ड का ग्रैंड फिनाले 8 अक्टूबर को होना हैं।ग्रैंड फिनाले में कोई सेलिब्रिटी आने की उम्मीद हैं।साथ हर ऑडिशन में कोई न कोई सेलिब्रिटी जज के रूप में मौजूद होगी।धनबाद ऑडिशन में शिवांकिता दीक्षित उपस्तिथ रहेगी।जो मिस वेस्ट बंगाल 2017 में विनर रह चुकी हैं।साथ ही टॉप 6 एफबीबी कलर्स फेमिना भी रह चुकी हैं।जमशेदपुर ऑडिशन में साक्षी गुप्ता मौजूद रहेगी।जो सुपर मॉडल हैं।साथ ही बॉलीवुड फिल्म फुकरे 2 में काम भी कर चुकी हैं।जो बहुत जल्द रिलीज भी होने वाली हैं।राँची ऑडिशन में आशा अभय रहेगी।जो मिस बैंगलोर रह चुकी हैं।इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी अविवाहित होंगे और सभी झारखण्ड के निवासी ही भाग ले सकते हैं।शुरू में 10-10 लड़के लड़कियों का ग्रुप होगा।फिर एक एक करके सेलेक्ट करते हुए आगे बढ़ाया जाएगा।
झारखण्ड में इससे पहले भी कार्यक्रम हुए।पर सिंगिंग डांसिंग और मॉडलिंग मिक्स रखा गया हैं।पर इस प्रतियोगिता में सिर्फ मॉडलिंग को फोकस किया गया हैं।निधि जायसवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता को कराने का एक ही उद्देश्य हैं कि इस प्रतियोगिता के जरिये नए टैलेंट को मौका मिले।जो भी प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में विनर होंगे, उन्हें नेशनल स्तर तक लेकर जाना हैं।जो भी प्रतिभागी सितारों की खोज में विनर हुए हैं।उनमें से जिन्हें निधि जायसवाल ने सेलेक्ट किया हैं।उन्हें मिस्टर एंड मिस झारखण्ड में डायरेक्ट एंट्री मिलेगी।
●फोटोग्राफर:-संतोष कुमार यादव
●रिपोर्टर:-सरताज खान
2,375 total views, 1 views today