मिस्टर झारखंड एंड मिस झारखंड ने किया वो काम जिन्हें जानकर आप भी करेंगे सलाम क्लिक करें और जाने।

मिस्टर एंड मिस झारखंड के मॉडल ने किया योग
धनबाद। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मिस्टर एंड मिस झारखण्ड से जुड़े मॉडल ने अलग अलग जगहों पर योग किया।
स्टाइल लाइम की डायरेक्टर निधि जायसवाल ने बताया कि योग दिवस पर सभी मॉडल को टास्क दिया गया था, जिसे सभी ने पूरा किया। मिस झारखंड ऐश्वर्या, मिस्टर झारखण्ड रोहित प्रत्युष और फर्स्ट रनर अप फ़राज़ अनवर ने योग के अलग अलग आसन को करके दिखाया। सभी ने फेसबुक पर अपनी तस्वीर पोस्ट की। साथ ही दोनों ने कहा कि मॉडलिंग के क्षेत्र से जुड़े युवाओं को योग ज़रूर करना चाहिए। इससे तन के साथ साथ मन भी स्वस्थ रहता है। स्टाइल लाइम द्वारा नवम्बर आयोजित होने वाले मिस एंड मिस्टर झारखंड 2018 के लिए चयनित मॉडल ने भी योग किया।

धनबाद का नंबर 1 न्यूज पोर्टल
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।

1,633 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *