मिस झारखंड की ऐसी तस्वीर जो इससे पहले आप ने कभी नही देखी।क्लिक करें और देखे।
रिपोर्ट:सरताज खान
धनबाद:मिस झारखंड बनने के बाद ऐश्वर्या सिंह मॉडलिंग के छेत्र में पूरे झारखंड में एक छाप छोड़ दी है।
अपने प्रथम फोर्टफ़ोइलो सूट करने के दौरान जो फीलिंग उनको हुई। नेशनल टुडे लाइव के जरिए अपने फैन को बता रही हूँ।
उन्होंने कहाँ मुझे बहुत खुशी हुई। में सपनो में भी कभी नही सोची थी। में कामयाब मॉडल बनूँगी। मिस झारखंड बनने के बाद मुझे वो प्यार मिला में ये कभी नही भूल पाऊंगी। मेरे पहले सूट में फोटोग्राफर संतोष मिश्रा ने पूरा सपोर्ट किया। उन्होंने सूट के दौरान काफी हेल्प किये। जिसके कारण में अपने पहले सूट में कामयाबी हाशील की हूँ। में अपने पहले शूट धनबाद में की हूँ। क्यों की धनबाद से मुझे पहचान मिली।इसीलिए में धनबाद में सूट करवाई। में खुद ड्रेस चूस की थी।
पहले सूट करने के दौरान मेरे घर वाले का पूरा सपोर्ट मिला। मेरे फैमिली ने मेरा पूरा स्पोर्ट किया। मेरे मामा का भी बहुत योगदान है।
इस लाइन में एक लड़की को जाना काफी कठिन होती है। बिना फैमिली सपोर्ट के कुछ नही हो पायेगा। में आगे मिस इंडिया के लिए तैयारी करना चाहती हूँ। ताके अपने फैन को गिफ्ट दु।मिस इंडिया का ताज।
नेशनल टुडे लाइव की टीम मिस झारखंड की दिल से मुबारक बाद दे रही है। वो अपने सपनों में सफल हो ।
धनबाद का NO 1 न्यूज पोर्टल चैनल नेशनल टुडे लाइव।
सच के साथ सच की बात।
3,758 total views, 1 views today