मिस पॉपुलर का ताज धनबाद की बेटी प्रीति को मिस इंडिया का ताज के लिए संघर्ष जारी क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS
रिपोर्ट:सरताज
धनबाद: मिस इंडिया के ग्राण्ड फिनाले के पहले राउंड में धनबाद की बेटी प्रीति कुमारी जी जान से मेहनत कर रही है। जी हाँ में आप को बता दू की धनबाद की बेटी प्रीति कुमारी मिस इंडिया का ताज धनबाद में लाने के लिए पूरी मेहनत कर रही है, दिल्ली में आयोजित शो में अपने जलवे से सब को चौका दी। धनबाद में मिस इंडिया का ताज अभी तक नही आया है। मौका है पूरे इस बार प्रीति से धनबाद की जनता को अब देखना होगा क्या प्रीति कुमारी धनबाद को मिस इंडिया ताज दिला पाती है।
टेलेंट राउंड में प्रीति की एंट्री से तालियों की बौछार हो गई। इससे ये पता चला की धनबाद की बेटी प्रीति कुमारी एक आइकॉन बन गई।
मिस पॉपुलर का ताज धनबाद की बेटी प्रीति कुमारी को, NTL NEWS को दुरभाष के जरिये जानकारी दी मिस पॉपुलर प्रीति कुमारी। धनबाद वाशियों को ढेर सारा प्यार दी।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
2,572 total views, 2 views today