मुखिया की अध्यक्षता में पंचायत बौआ कला उत्तर में कमल क्लब का गठन किया गया।
तेतुलमारी,16 अक्टूबर,नेशनल टुडे लाइव।बौआ कला उत्तर पंचायत में सोमवार को पंचायत सचिवालय में एक आम बैठक कर कमल क्लब के गठन किया गया।इस कमल क्लब का गठन पर्यटन कला संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग झारखण्ड सरकार के निर्देश के अनुसार की गई हैं।इस आम सभा की अध्यक्षता मुखिया जयंती देवी के द्वारा की गई।इस कमल क्लब के गठन में मोहन महतो अध्यक्ष,मो. इकबाल उपाध्यक्ष,त्रिपुरारी कुम्भकार सचिव,फूलचंद महतो कोषाध्यक्ष व दीपक महतो,नुनूलाल साव,गंगाधर कुम्भकार,विनोद गोस्वामी,सरोज कुमार सिंह,मो. अजहर,पंचानन रजक कार्यकरणी सदस्य मनोनीत किये गए।
856 total views, 1 views today