मुजफ्फरपुर कांड में एक और बड़ा भूचाल समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने दिया इस्तीफा क्लिक करें और जाने।
NTL पटना:- आज दिनांक 8 अगस्त 2018 को समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने अपना त्यागपत्र मुख्यमंत्री को सौंपा। आज 12:00 बजे आरोपी बृजेश ठाकुर कोर्ट ने कोर्ट में पेशी के दौरान कहा था। की मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रेश्वर बर्मा से मेरी बात होती थी। उसके बाद ही लगभग 5 घंटे बाद समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा अपना त्यागपत्र मुख्यमंत्री को सौंपती है। करीब 1 घंटे बाद मंत्री मंजू वर्मा पहले पत्रकारों से बातचीत करने से मना कर रही थी। फिर पत्रकारों का मंत्री के आवास पर हुजूम जुटने पर मंत्री वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कांफ्रेंस के दौरान मंजू वर्मा ने कही कि मेरे पति निर्दोष हैं मुझे पूरा विश्वास है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मुझे माननीय उच्च न्यायालय और सीबीआई पर पूरा भरोसा है। कि जिस तरह से जांच आगे की ओर बढ़ते जाएगा दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।पत्रकारों से पूछे गए सवाल की आप किसकी दवाब में आकर त्यागपत्र दिया? तो उन्होंने कहीं की विपक्ष और नेता प्रतिपक्ष और पत्रकारों के हाय तौबा करने पर मैं आज त्यागपत्र दी हूं। फिर उन्होंने कहीं की जिस CDR की बात हो रही है सीडीआर को जनता के बीच में लाई जाए ताकि यह भी सामने आ जाएगी कि कौन-कौन सफेदपोश है। जिससे कि बृजेश ठाकुर की बातें होती थी। उन्होंने अपने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही थी, कि मैं एक मंत्री हूं हमारे पति राजनीतिक कार्यकर्ता है। उनको हर किसी का फोन उठाना पड़ता है, हर किसी से बात करनी पड़ती है, मंत्री वर्मा ने बार-बार एक ही बात की जिक्र कर रही थी। कि मैं डंके की चोट पर कहती हूं कि मेरे पति निर्दोष थे, निर्दोष हैं, और आगे भी निर्दोष रहेंगे। ।
रिर्पोट जितेन्द्र कुमार
नेशनल टुडे लाइव
पटना
324 total views, 1 views today