मेघालय, बिहार, अरुणाचल की महिला टीम ने किया कमाल क्लिक करें जाने।

रविवार को खेले गए महिला अंडर-19 क्रिकेट में बिहार ने एक रोमांचक मुकाबले में नगालैंड को तीन विकेट से हरा दिया। डिगवाडीह स्टेडियम में नगालैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 133 रन बनाए। कप्तान एलिना मुरू ने 32, कनिका पाल ने 20 और मुस्कान मल्लिक ने 19 रन बनाए। बिहार की प्रियंका कुमारी ने 12 पर तीन, अपूर्वा ने 22 पर तीन और सोनी कुमारी ने 16 पर एक विकेट चटकाए। जवाब में बिहार ने तेजस्वी के नाबाद 25, प्रियंका के 20, दीपा कुमारी के 14, मानसी कशयप के 14 और पूजा कुमारी के नाबाद 9 रनों की मदद से जीत का लक्ष्य 37:4 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। एक समय बिहार के सात विकेट 97 रनों पर गिर गए थे, लेकिन इसके बाद तेजस्वी और पूजा ने मिलकर बिना और किसी नुकसान के अपनी टीम को जीत दिला दी। नगालैंड के मुस्कान मल्लिक ने 21 पर पांच और अर्पणा कर्मकार ने 34 पर दो विकेट लिए।
रेलवे स्टेडियम में अरुणाचल प्रदेश ने सिक्किम को 80 रनों से हरा दिया। अरुणाचल की टीम पहले खेलती हुई 34:4 ओवर में 157 रनों पर आउट हो गई। मोहिनी कालरा ने 38 और कविता कैथल ने 31 रन बनाए। सिक्किम की शेरिंग ने सात और नीमा लेप्चा ने 17 रन देते हुए दो-दो विकेट लिए। अर्चना लेप्चा, सिमरन गुरुंग, नूर पंडी लेप्चा और प्रतीका क्षेत्री को एक’-एक विकेट मिला। बाद में सिक्किम की टीम 33:3 ओवर में 77 रनों पर आउट हो गई। नूर पंडी लेप्चा ने 15 और सोंगकित लेप्चा ने 11 रन बनाए। रागिनी यादव ने 19 पर चार और कविता कैथल ने पांच पर चार विकेट चटकाए।
जियलगोरा स्टेडियम में मेघालय ने मणिपुर को छह विकेट से हरा दिया। मणिपुर की टीम 23:4 ओवर में 99 रनों पर आउट हो गई। बिद्यारानी ने 13 रन बनाए। मणिपुर को 99 रनों में 72 रन अतिरिक्त मिले। डायका ने 34 पर छह और स्मृति ने 11 पर दो विकेट लिए। बाद में मेघालय ने 13:5 ओवर में चार विकेट पर 103 रन बनाकर मैच जीत लिए। स्मृति 38 पर नाबाद रहीं जबकि सिलदा ने 12 रन बनाए। इसमें 52 रन अतिरिक्त थे। चारों विकेट किरणबाला को मिला।

 

धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छाया कार संतोष कुमार यादव।

494 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *