मेड केअर दी फार्मेसी स्टोर को जरूरत हैं काम करने वाले अनुभवी युवाओं की।
धनबाद।मेड केअर दी फार्मेसी स्टोर दे रहा हैं बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का मौका।अगर आप बेरोजगार हैं और काम की तलाश में हैं।तो मेडी केअर में कुछ अनुभवी युवाओं की जरूरत हैं।स्टोर मैनेजर,कंप्यूटर ऑपरेटर और सहायक स्टॉफ की आवयश्कता है।मेडी केअर एक खुदरा दवाई दुकान हैं।जो गोविन्दपुर रोड में बालाजी पेट्रोल पंप के पास भुईफोड़ केजी आश्रम में स्तिथ हैं।अगर आप इच्छुक हैं तो नीचे दिए संपर्क नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
स्टोर मैनेजर के लिए 1 पद हैं।जिसके लिए 10-15 साल का अनुभव का होना जरूरी हैं।
कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए भी 1 पद हैं।जिसके लिए भी 3-5 साल का अनुभव होना चाहिए।सहायक स्टाफ के लिए भी 1 ही पद हैं।जिसके लिए 1-2 साल का अनुभव होना चाहिए।वेतन योग्यता के अनुसार ही दिया जायेगा।
संपर्क करे
+918809517777,
+919051955834
2,456 total views, 1 views today
I am intrested
Thank you National Today live