मेयर उम्मीदवार बॉबी पाण्डेय पहुँची प्रदीप महतो की भांजी की शादी में क्लिक करे जाने पूरी खबर
NTL NEWS
हर खबर आप तक
धनबाद:समाज सेवी बॉबी पांडेय
मेयर प्रत्याशी पहुँची
धनबाद के वार्ड नम्बर 12 केंदुआ काठगोला काली मंदिर में जनता के बीच पार्षद प्रत्याशी भाई राजा के साथ ही प्रदीप महतो की भांजी की शादी में नवदम्पत्ति जोड़ी को अपना आशीर्वाद दी, जनता की अपने लोगो पर विश्वास जितने की ओर उनका हर सुख दुख में साथ देने की वहाँ पहुँच के बहुत खुशी हुई महिला बहन युवा भाई सब काफी उत्साहित मन से स्वागत करते हुए अपना समर्थन देने की कही बात उन्होंने मेरे पास रखी ओर समाज मे एक नई बदलाव होनी चाहिए जिसमें महिलाओं को आगे आना ही होगा और ओ हर एक आवाज बनना है जिसमे महिलाओं पर हो रहे हर अत्याचार को मिटाना है ओर सभी बहन जो हर दिन अपने समाज मे पीड़ित हो रही है केवल हमारे सही नेता नही चुनने के कारण ओर ये तब सही होगा जब धनबाद में एक बार समाज सेवी महिला को अपना नेता बनाये ताकी ओ हर एक युवा और बहन की आवाज बने जिस चीज का ओ समाज मे हकदार हैं आप सब को बहुत बहुत आभार जो आप सब मेरे प्रति अपना आशा बेयक्त करते हुए मेरा मेयर चुनाव में साथ देने का वादा किया ।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
3,131 total views, 1 views today