मेयर ने किया सरकारी पैसों का बंदरबाट, हुवा केश दर्ज क्लिक करें और जाने।
CRIME NEWS
BIG BREAKING
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
मेयर समेत सात लोगो पर सरकारी पैसे के गबन का आरोप लगाने वाले समाजसेवी रंजीत सिंह परमार ने सोमवार को धनबाद कोर्ट में सीपी केस दायर किया।
रंजीत परमार द्वारा लगाए आरोपो के बाद मेयर समेत सभी सात लोगो को कटघरे में ला खड़ा किया है। राशि गबन का आरोप मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल समेत नगर आयूक्त , अपर नगर आयूक्त , निगम के कैशियर , अकाउंटेंट के अलावे प्राइवेट कंपनी रितिका प्रिंटेक के डायरेक्टर पीयूष कुमार और रूपेश कुमार सिन्हा पर है। परमार के मुताबिक नगर निगम ने कर वसूली का जिम्मा रांची की रितिका प्रिंटेक को एक एग्रीमेंट के तहत सौपी थी। कंपनी के साथ निगम का तीन साल का एग्रीमेंट हुआ। यह एग्रीमेंट 2014 में नवम्बर में हुआ। एग्रीमेंट के आधार पर कंपनी को निगम के द्वारा कुल कर वसूली की राशि का 12 प्रतिशत ही भुगतान कंपनी को कमीशन के तौर पर किया जाना था। कंपनी ने तीन सालों में 30 करोड़ 42 लाख रुपये की वसूली की। नियमानुसार कंपनी को 9 करोड़ का भुगतान करने के बजाय उसके डबल 18 करोड़ 86 लाख रुपये भुगतान दिखाया गया। कंपनी के डायरेक्टर के साथ मिलकर मेयर व निगम के अधिकारियो ने सरकार , जनता के पैसे का बंदरबांट किया है।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
1,998 total views, 1 views today