मैच से पहले फील्डिंग टाइट करते नज़र आ रहे कृति आजाद क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS CON:7909029958. SANTOSH YADAV
धनबाद में NO 1 न्यूज पोर्टल।
धनबाद लोक सभा चुनाव को के मध्य नजर आज धनबाद जिला तमाम पाटी के जिलाध्यक्ष आज धनबाद हाउसिंग कॉलोनी स्थित काँग्रेस कार्यलय में पहुँचे ।
महागठबंधन के सभी जिला अध्यक्ष में से मिलने के लिए काँग्रेस प्रत्याशी कृति आजाद झा ने एक बैठक बुलाई थी बैठक का मुख्य उद्देश्य इस बार 2019 के लोकसभा चुनाव को ज्यादा वोट से कैसे जीता जाय मुख्य उद्देश्य है ।
इस मौके पर काँगेस प्रत्यासी कृति आजाद झा ने कहा कि हम लोग आगामी 20 अप्रैल को नामांकन पत्र दर्ज करेंगे और इस बार काँगेस महागठबंधन भारी मतों से विजय बनेंगे हम लोग ।नामांकन के दिन JMM के कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त
सोरेन ,पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी आदि कोई नेता हो सकते है उपस्थित ।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
1,445 total views, 1 views today