मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 20 से क्लिक करें और जाने पूरी खबर।

NTL NEWS. Con:7909029958. Santosh yadav

इंटर और मैट्रिक की परीक्षा के जिला प्रशाशन ने पूरी तैयारी कल ली है पूरे झारखंड में कल से सुरु होगा परीक्षा।

जानिए विस्तार से ———-

झारखंड में बुधवार से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की शुरूआत होगी. इस बार मैट्रिक में चार लाख 41 हजार 274 जबकि इंटर में तीन लाख 15 हजार 835 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. पहले दिन मैट्रिक में गृह विज्ञान और इंटर में वोकेशनल कोर्स की परीक्षा होगी.

दोनों परीक्षाओं को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. राज्यभर में मैट्रिक परीक्षा को लेकर 937 जबकि इंटर परीक्षा को लेकर 458 केन्द्र बनाये गये हैं. इस बार मैट्रिक में सबसे ज्यादा 39 हजार 861 परीक्षार्थी पलामू से हैं. इंटर में सबसे अधिक 37 हजार 330 परीक्षार्थी रांची से हैं. मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली में, जबकि इंटर की परीक्षा दूसरी पाली में होगी. पहली पाली नौ बजकर 45 मिनट से शुरू होगी. 15 मिनट का वक्त प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए मिलेगा. इंटर की परीक्षा दो बजे से शुरू होकर पांच बजकर 15 मिनट तक चलेगी….

नेशनल टुडे लाइव NO 1 NEWS पोर्टल।

880 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *