मॉडल निधि जायसवाल ने ग्रामीणों के बीच बाँटी दीपावली की सामग्री।
निधि जायसवाल ने ग्रामीणों के बीच बाँटी दीपावली की सामग्री।
मैथन,धनबाद।मशहूर मॉडल निधि जायसवाल ने दीपावली के मौके पर अपने गाँव कमाल्या में गरीब ग्रामीणों के बीच दीये,तेल व मिठाइयाँ बाँटी।इस परोपकारी काम को करने का सिर्फ एक ही उद्देश्य हैं कि जहाँ गरीब ग्रामीण दीपावली मना नहीं सकते हैं।
उन्हें पटाखे की जगह इन सामग्रियों की खास जरूरत होती हैं।यह गाँव आज भी बहुत ही पिछड़ा हैं और ऐसे क्षेत्र में लोगों को सहायता की जरूरत खास तौर पर होती हैं।
1,128 total views, 1 views today