मोदी के आगमन को लेकर प्रशासन टाइट बड़े गाड़ियों का परिचालन बंद क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. Santosh yadav
हजारीबाग : आगामी 17 फरवरी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हजारीबाग आगमन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी जोरों पर है। हजारीबाग पीटीसी ग्राउंड में मोदी का हेलीकॉप्टर लैंड करेगा जहां से वह सड़क मार्ग से होकर कार्यक्रम स्थल मटवारी स्थित गांधी मैदान पहुंचेंगे। इसलिए इस एरिया को कड़ी सुरक्षा घेरे के अंदर रखा जाएगा। आगामी 15 फरवरी की संध्या से मालवाहक वाहनों का परिचालन शहर में पूर्णता बंद कर दी जाएगी। इनका आवागमन बायपास से होगा ।वहीं 16 फरवरी की शाम को बसों का परिचालन शहर में बंद कर दी जाएगी। यात्री बसों का परिचालन हजारीबाग क्षितिज हॉस्पिटल सिंघानी से शुरू होगा। उक्त दोनों जगहों तक एक दिन के लिए यात्रियों को छोटे वाहनों से यात्रा करना पड़ेगा।उक्त जानकारी हजारीबाग अनुमंडल पदाधिकारी मेघा भारद्वाज ने प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में पहुंचने वाले वाहनों के लिए जगह जगह पड़ाव बनाया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल से लगभग एक से दो किलोमीटर की दूरी से ही लोगों को पैदल आना होगा। वहीं आम लोगों से अपील की है कि विधि व्यवस्था बनाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।अगर संदिग्ध ब्यक्ति या वस्तु देखें तो तुरंत पुलिस को सूचना दें एवं ज्यादा से ज्यादा लोग दोपहिया वाहनों का ही इस्तेमाल करें। कार्यक्रम में पहुंचने के लिए पर वीवीआइपी एवं वीआईपी के लिए अलग पार्किंग की सुविधा रहेगी। वहीं जिले में आपातकालीन सारी सुविधाएं सुचारू रूप से जारी रहेंगी।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
544 total views, 2 views today