मोहर्रम के सातवीं तारिक पर जितेंद्र कुमार ने किया ये नेक काम जिन्हें जानकर आप भी करेंगे सलाम क्लिक करें जाने पूरी खबर
NTL NEWS
रिपोर्ट : सरताज
धनबाद : वार्ड NO 17 में मोहर्रम को लेकर वार्ड NO 17 के समाज सेवी जितेंद कुमार आज़ाद नगर इमामबाड़ा में जाकर मोहर्रम की सातवीं तारिक की तैयारी में जुट गए, जी हा में आप को बता दु की आजाद नगर इमामबाड़ा की साफ सफाई और गन्दगी को साफ करवाते हुए जितेंद्र कुमार आप ऊपर तस्वीर के माध्यम से देख सकते है इमामबाड़ा की सड़क का हाल जितेंद्र कुमार ने अपने मुस्लिम भाईयों के लिए उस सड़क पर अपने फण्ड से काम करवा कर आपसी भाई चारे के पैगाम पेश किया। वही NTL news से दूरभाष के जरिए बात सीत के दौरान उन्होंने कहाँ हमारे देश मे सब मिलकर रहते हिंदू मुस्लिम सब भाई भाई जितेंद्र कुमार के हौसले को NTL news सलाम करता इनके जैसा विचार सभी के दिलो में हो फिर नफरत हिन्दू मुस्लिम में कभी नही होगी।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
230,214 total views, 2 views today