मोहर्रम में जुलूस अखाड़ा नही निकलेगा, अध्यक्ष अफजल खान क्लिक करें जाने आखिर क्यों???
NTL NEWS
रिपोर्ट : सरताज
धनबाद: मुहर्रम को लेकर अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन की बैठक मो॰ अफ़ज़ल खान की अध्यक्षता में मदरसा इस्लमिया टिकिया मोहल्ला में हुई
जिसमें ये फ़ैसला लिया गया की लॉकडाउन में सरकार का मुहर्रम को लेकर जो भी आदेश है
हमें पिस कमिटी के मीटिंग में बताया गया
उसका हम पुरी तरह से पालन करेंगे
पिस कमिटी मे ये फ़ैसला लिया गया
*1-मुहर्रम में जुलूस(अखाड़ा) नहीं निकलेगा !*
*2-श्रद्धालु इमामबाड़ा एवम् कर्बला में समाजिक दूरी (Social Distance) का पालन करते हुए फ़तेहा करेंगे!*
*3-इमामबाड़ा के पास निसान(ध्वज) नियमस्वरूप फहराया जायेगा!*
*4- नियमस्वरूप लड़कों को पैक बंधा जाएगा लेकिन समाजिक दुरी का पालन करते हुए एवम् 10 की संखिया से ज़्यादा लोग एक साथ नहीं निकलेंगे!*
*5- सौंड सिस्टम या बेंड बजा नहीं बजेगा केवल डंका बजाया जाएगा वो भी इमामबाड़ा के पास !*
*6- इमामबाड़ा के पास समाजिक दुरी का पालन करते हुए नौमी एवम् दसमी को लाठी डंडा खेलेंगे !*
*7- नियमस्वरूप समाजिक दुरी का पालन करते हुए 20 की संखिया पैक ताजिया को इमामबाड़ा से कर्बला पहुँचाएँगे !*
इन सभी बातों को तमाम अखाड़ा के अध्यक्ष एवम् सचिव ने अपनी पुरी सहमती जतायी एवम् धनबाद प्रशासन का अभार जताया
मीटिंग में कामिटी के सचिव जावेद इक़बाल खान कोषाध्यक्ष हाजी नायब अली उपाध्यक्ष हाजी शम्सुद्दीन साहब, पार्षद निसार आलमहाजी सग़ीर हसन,डाक्टर शमिम साहब,इम्तियाज़ अहमद,जुबेर आलम साहब सहसचिव एस ए रहमान हाजी साबीर आलम मुमताज़ कुरैसी हाजी मोहम्मद शहाबुद्दीन साहब मोहम्मद साजिद और अन्य लोग मौजूद थे।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
6,030 total views, 1 views today