यमराज बनकर धनबाद की सड़कों पर दौड़ती हाइवा क्लिक करें और जाने।
NTL:धनबाद में हाइवा का कहर
धनबाद में नही रुक रहा हाइवा का आतंक । पिछले कुछ दिनों से धनबाद में हाइवा के कारण कइयों की जिंदगी चली गई, आज मटकुरिया चैक पोस्ट पर ऐसा ही एक दर्द नाक हादसा हुआ। हाइवा ने स्कूटी को सीधे टक्कर मारा कुछ दूरी तक घसीटता ले गया।
स्कूटी पूरी तरह चकना चूर हो गयी। वही उस वयक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। लोग आनन फानन में हॉस्पिटल ले गए। जहा इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। मृतक का नाम विनीत अग्रवाल करकेंद गल्लापट्टी का निवासी है। देखा जाए तो आये दिन धनबाद शहर में हाइवा का आतंक बढ़ता जा रहा है।
जिला प्रशासन मुख दर्शक बन कर बेठा है। सवाल ये उठ रहा गैर कानूनी तौर पे चल रहे हाइवा पर रोक लगाए गा कौन। अगर ऐसा ही हाल रहा तो धनबाद शहर में मौत की गिनतियां बढ़ जायेगी।
सूत्रों के माने तो हाइवा ड्राइवर शराब पी कर चला रहा था हादसे के बाद लोगो ने जम कर ड्राइवर की धुनाई की पास के ट्रेफिक जवान ने बचाया। आप ही सोचिए जिला प्रशासन अपना काम बखूबी से करती तो आज ये अंजाम नही होता।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
1,109 total views, 2 views today