यश मॉडल का धमाका धनबाद मैं क्लिक करे और जाने।
धनबाद:मिस एंड मिसज़ धनबाद क्वीन और मिस्टर धनबाद इंटर्नैशनल का पहला ऑडिशन सम्पन्न हुआ।
यश माडल्ज़ द्वारा आयोजित सुंदरए प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। धनबाद में पहली बार यश माडल्ज़ इस तरह की सुंदरए प्रतियोगिता आयोजित करा रही है जिसमें धनबाद की प्रतिभा को राज्य और देश विदेश में अपना हुनर दिखाने का मौक़ा दिया जायेगा। मिस एंड मिस्टर धनबाद का ये पहला ऑडिशन है, दूसरा ऑडिशन 17th June को होगा। धनबाद का फ़ाइनल 24th June को होगा। यहाँ से सलेक्ट किए हुए प्रतिभागी राज्य स्तर पर राज्य से अलग अलग जगह से आए हुए प्रतिभागी से मिस एंड मिस्टर झारखण्ड बनने के लिए अपनी प्रतिभा दिखाएँगे। झारखण्ड से जितने के बाद प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाएँगे। इसका ऑडिशन चस्का चिल्ली रेस्टौरेंट में हुआ। इस ऑडिशन में 36 लड़के और लड़कियों ने ऑडिशन दिया। जिसमें तीन लड़कियाँ सिमरन सिंह, अमीषा कुमारी और नपुर प्री और लड़कों में बैभोव संघी, अभिषेक कुमार, अनुराग कुमार राय, दिनेश कुमार महतो और प्रियांशु नाग सेमी फ़ाइनल के लिए क्वालिफ़ाई किए। इस ऑडिशन के जुरी मेम्बर तनवीर खान, मन्नत सिंह, मिस्टर अजय और विवेक विश्वकर्मा थे जबकि नुरूल हक़ इस ऑडिशन को संचालित कर रहे थे। सहयोगी की भूमिका में नील कमल और अन्य थे। यश मॉडल्ज़ के तनवीर खान ने बताया ये यश माडल्ज़ का 67वाँ ऑडिशन है। धनबाद के दूसरे ऑडिशन के लिए रेजिस्ट्रेशन चस्का चिल्ली रेस्टौरेंट या वेब्सायट www.yashmodels.com or www.missworldqueen.com पे जा के किया जा सकता है। किसी भी तरह की इंक्वरी के लिए मिस्टर एंड मिस धनबाद के फ़ेस्बुक पेज पे सवाल कर सकते है या कम्पनी के मोबाइल 9818043775 पे कॉल या मेसेज कर सकते है।
धनबाद का नंबर 1 न्यूज पोर्टल
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
न्यूज़ के लिए संपर्क करे : 7255805585
1,904 total views, 2 views today