यामहा बिग बाजार के सौजन्य से एसएनसी ने निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर लगाया।
धनबाद।यामहा बिग बजार ब्रांच के माध्यम से होटेल सोनोटेल ग्राउंड में श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय सरायढेला के द्वारा निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर लगाया गया। नि: शुल्क आंखों की जाँच शिविर का आयोजन किया। यह कार्यक्रम यामाहा परिवार सुरक्षा कार्यक्रम (वाईएफएसपी) यामहा द्वारा सीएसआर की पहल, सुरक्षा गतिविधियों को बढ़ावा देता है और सहायता करता हैं ।इस कार्यक्रम में धनबाद शहर के लोगों ने बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस मौके पर श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय में उपलब्ध प्रिविलेज कार्ड की विशेषता के बारे में लोगों को जानकारी दी गयी तथा हॉस्पिटल में फेको सर्जरी, लेसिक, कम क़ीमत पर होने की तथा धनबाद का पहला मॉडुलर ऑपरेशन थियेटर की जानकरी दी गई।
सभी को डॉक्टर ने परामर्श के लिए अस्पताल बुलाया गया हैं। इस जाँच शिविर को सफल बनाने के लिए खेमका एंटरप्रिजेज के ओनर राहुल खेमका ,रिजीनल बिजनेस हेड हर्ष,एरिया मैनेजर जावेद आलम,कुणाल गोस्वामी,प्रजोल , मार्केटिंग मैनेजर, दिनेश प्रमोद जी का तथा श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय से उर्मिला,अभिषेक,अली,का सराहनीय योगदान रहा।
★रिपोर्टर:-सरताज खान
★फोटोग्राफर:-संतोष कुमार यादव
1,160 total views, 1 views today