युवा कांग्रेस धनबाद ने नगर निगम कार्यालय के समीप शिकायत निवारण कैंप लगया।
युवा कांग्रेस ने लगाया शिकायत निवारण केंद्र।
धनबाद।आम नागरिकों की समस्याओं का निदान करने के उदेश्य से धनबाद जिला युवा कांग्रेस की ओर से नगर निगम कार्यालय के समीप शिकायत निवारण कैंप लगाया गया।
युवा कांग्रेस के समक्ष जो भी शिकायतें आई,सभी शिकायतों को ज्ञापन के रुप में धनबाद नगर आयुक्त को सौंपा गया।
जिस पर नगर निगम आयुक्त ने भी आश्वासन देते हुए 7 दिन का समय माँगा और शिकायतों पर विचार कर जल्द निपटारा करने का भरोसा दिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से धनबाद जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष संदीप पासवान,महासचिव तबरेज खान,विकी कुमार,सिंदरी विधानसभा अध्यक्ष अशोक मोदक,धनबाद विधानसभा उपाध्यक्ष साबिर अली,महासचिव रवि शंकर सिंह, झरिया विधानसभा महासचिव रवि सिंह,पप्पू शर्मा,महेंद्र निषाद, विकास सिंह, इलियास अंसारी,कोमल किशोर कुमार,मोहम्मद जाकिर हुसैन, सोनू खान, सन उल्लाह खान,सोनू गद्दी ,पप्पू खान,छोटू कृषि आदि मौजूद थे।
★रिपोर्टर:-सरताज खान
★छायाकार:-संतोष कुमार यादव
1,546 total views, 1 views today