युवा संघर्ष मोर्चा ने किया स्टार क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन क्लिक करें और जाने।

 

 

NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV

धनबाद। धनबाद रेलवे साउथ ईस्ट ग्राउंड में स्टार क्लब के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की गई। उद्घाटन युवा संघर्ष मोर्चा( जनवादी) केंद्रीय संयोजक दिलीप सिंह ने किया। खेल से पहले दोनों टीम के खिलाड़ियों से मोर्चा संयोजक ने परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन मैच गुड्डू इलेवन बनाम केके क्लब के बीच खेला गया। मौके पर मोर्चा संयोजक दिलीप सिंह ने कहा कि हमारे युवा भी आज खेल के क्षेत्र में किसी से कम नहीं है और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं । जरूरत है इन युवा खिलाड़ियों के खेल में हमारे और आपके सहयोग की ताकि वे अपने खेल को और बेहतर कर जिले एवं राज्य का नाम रोशन कर सकें। केके की टीम टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया। गुड्डू इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केके क्लब को 75 रनों का लक्ष्य दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी केके की टीम 60 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। मैन ऑफ द मैच गुड्डू इलेवन के सचिन को दिया गया। आयोजनकर्ता मोजम अंसारी, दिवाकर सिंह, हाजी तमन्ना, गुड्डू, सोनू काजी ,बबलू झा, कमलेश सिंह, सुजीत, विकास, हाजी नायब अली शंभू ,सोनू गिरी ,जराखन सिंह ,कारू महाजन, रिशु झा, मनोज पांड़े, अमन झा, सुरेंद्र गिरी मौजूद रहे।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

765 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *