यूट्यूब से सीखा,बिरजू महाराज को मानती हैं आदर्श बनना चाहती है कोरियोग्राफर।

-युधिष्ठिर महतो(कुमार युडी)।

हीरापुर,धनबाद।मो बनर्जी अजंतापाड़ा हीरापुर में रहती हैं।हर किसी की तरह यह भी एक आम लड़की ही हैं।पर,डांसिंग ने इसे चर्चित कर दिया।खास कर इस साल सितारों की खोज में विनर हुई।जिसकी वजह से पूरे धनबाद में इनके प्रतिभा की खूब प्रशंसा हुई।मो का सपना हैं कि वह एक सफल कोरियोग्राफर बनें।मो को क्लास थ्री से ही डांस का शौक रहा हैं।स्कूल शिक्षा आईएसएल झरिया से पूरी की।अभी वर्तमान में सिन्दरी कॉलेज से उच्च शिक्षा ले रही हैं।

टीवी और यूट्यूब पर देखकर ही मो ने सीखा हैं।किसी तरह की कोई खास ट्रैनिंग नहीं ली हैं।माँ रीना बनर्जी पूर्ण रूप से गृहणी हैं।जबकि,पिता शांतणो बनर्जी एक इलेक्ट्रीशियन का काम करते हैं।बहुत कम उम्र और एक लड़की होकर भी मो ने जो मुकाम पाया हैं।वह बहुत ही काबिले तारीफ हैं।भविष्य में मो डीआईडी में भी भाग लेना चाहती हैं।सपना बहुत आगे तक हैं।पर सफर कहाँ तक संभव हैं?यह तो वक़्त किस्मत और प्रतिभा के हाथ मे होती हैं।मो धनबाद में कोई भी कार्यक्रम हो भाग लेती हैं।कई तरह के कार्यक्रम में भाग लेकर विनर भी हुई हैं।मंत्रा एकैडमी द्वारा आयोजित जन्माष्टमी महोत्सव,कोयलांचल स्टाम्प उत्सव,धनबाद महोत्सव आदि प्रतियोगिताओं में विनर रह चुकी हैं।मो खुद सीखने के साथ-साथ दूसरों को सिखाती भी हैं।घर मे डांस क्लास चलाती हैं।


मो आज जो भी सब मे माता पिता का सहयोग हमेशा से रहा हैं।बाकी उसकी मेहनत और लगन हैं ही।क्योंकि,मो डांस की इतनी दीवानी हैं कि डांस पहले खाना बाद में।डांस को ही यह अपना सब कुछ मानती हैं।बिरजू महाराज हो अपना आदर्श मानती हैं।मो कई लोक बंगाली एल्बम में काम भी कर चुकी हैं।जो लोकल टीवी चैनल पर टेलीकास्ट भी हो चुका हैं।मो युवा लड़कियों से बस एक बात कहती हैं कि खुद पर कंसन्ट्रेट करों।जो भी करों माता पिता के सहयोग से करों।क्योंकि खुद से कुछ भी संभव नही हैं।

-छायाकार संतोष कुमार यादव के साथ धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट।

1,685 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *