यूसुफ पठान पहुँचे पाकिस्तान मैच देखने,क्या हैं इस वायरल फ़ोटो का सच जानिए।
पाकिस्तान के लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर मंगलवार की रात मेजबान टीम और वर्ल्ड इलेवन के बीच टी-20 मैच खेला गया। इनडिपेंडेंस कप के अंतर्गत पाकिस्तान और वर्ल्ड इलेवन के बीच तीन टी-20 मैच खेले जा रहे हैं। पहला मैच पाकिस्तान ने 20 रन से जीत लिया। इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की गई, जिसके मुताबिक एक भारतीय क्रिकेटर भी ये मैच देखने गद्दाफी स्टेडियम में पहुंचा।
एक पाक फैन ने ट्वीट किया, ‘कल के मैच में गद्दाफी स्टेडियम पर यूसुफ पठान। थैंकयू यूसुफ पठान।’ आपको बता दें कि वर्ल्ड इलेवन की जो टीम पाकिस्तान खेलने गई है, उसमें कोई भी भारतीय क्रिकेटर शामिल नहीं है।
ये रहा इस फोटो का सच
जो फोटो ट्विटर पर शेयर की गई है, उसमें एक शख्स ने गुलाबी पगड़ी लगा रखी है और उसकी शक्ल यूसुफ पठान से मिलती जुलती है। हालांकि वो शख्स यूसुफ पठान है नहीं।
993 total views, 1 views today