ये महिला ने सरेआम पुलिस वाले का पकड़ी गिरेबान किल्क करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS
CRIME NEWS
रिपोर्ट: सुल्तान खान
पुलिस की दबंगई से परेशान हो कर एक महिला ने उस पुलिस वाले का कॉलर पकड़ लिया और मार पीट करने लगी। सोशल मीडिया पर वीडियो खूब धमाल मचा रहा है। आप तस्वीर से अंदाजा लगा सकते है, महिला अपनी गुस्सा को रोक नही पाई और एक पुलिस अधिकारी को बीच सड़क पर कॉलर पकड़ लिया। क्या कारण क्यों पकड़ी महिला ने ऐसा सवाल आप के दिमाग घूमता होगा।
आइये जाने ये सच्चाई——-
लखनऊ, (जेएनएन)। तेलीबाग में बुधवार शाम दारोगा द्वारा एक छात्रा को पीटने का मामला प्रकाश में आया। छात्रा अपनी मां के साथ स्कूटी से बाजार जा रही थी। घटना से आक्रोशित लोगों ने छात्रा के साथ मिलकर दारोगा पर कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। हंगामे के दौरान छात्रा ने दारोगा का कालर पकड़कर उसके बिल्ले नोच लिए। घंटों बवाल चलता रहा। इसके बाद छात्रा थाने में बिना तहरीर दिए चली गई।रायबरेली रोड निवासी एक सैन्य अधिकारी की बेटी (छात्रा) बुधवार शाम अपनी मां के साथ स्कूटी से बाजार जा रही थी। जानकारी के मुताबिक त्योहारी बाजार पर भीड़ और जाम के मद्देनजर तेलीबाग चौकी की ओर से दूसरी तरफ जाने पर बैरीकेडिंग थी। जाम की सूचना पर दो सिपाही इसी रास्ते से निकले। उसके बाद स्कूटी सवार छात्रा भी निकल रही थी। इस पर दारोगा आरजे गौतम ने छात्रा को रोकने का प्रयास किया तो दोनों में नोकझोंक शुरू हो गई। छात्रा का आरोप है कि इस पर दारोगा ने उसे पीट दिया इसके बाद स्कूटी में धक्का दे दिया। धक्के से छात्रा और उसकी मां गिर गई। घटना से मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
1,315 total views, 1 views today