यौन उत्पीड़न मामले को लेकर एक्स भाभी जी फिर से चर्चे में
एक्स अंगूरी भाभी शिल्पा शिंदे यौन उत्पीड़न मामले को लेकर फिर से चर्चा में हैं।शिल्पा ने अपने पुराने शो के निर्माता बेनिफेर कोहली के पति हिमांशु कोहली पर यह आरोप लगाया हैं कि हिमांशु ने शिल्पा के साथ यौन उत्पीड़न करने का प्रयास किया हैं।यह मामला पुलिस तक भी पहुँच चुकी हैं।शिल्पा ने यह भी कहा कि उसके द्वारा शो छोड़ने की वजह भी यही हैं।गौरी मेम सोम्या टंडन ने खुद को इस मामले से दूर रखा हैं।पर,शिल्पा का कहना हैं कि सोम्या को इस मामले की जानकारी थी।उन्होंने खुद सोम्या को यह बात बताई थी।बहरहाल बात कुछ भी हो,सारा खुलासा अब जाँच के बाद ही होगी।साथ ही गौरी मैम को अब कई कानूनी सवाल के जवाब देने पड़ सकते हैं।
1,316 total views, 1 views today