रंगदारी नही देने पर चलाई गोली।
तेतुलमारी (धनबाद): चर्चित गैंगेस्टर सूरज सिंह भले ही अब इस दुनिया में नहीं हो लेकिन उसके गुर्गो की सक्रियता कम नहीं हुई है। गोली चलाकर दहशत फैलाकर रंगदारी वसूलने का जो ट्रेंड सूरज ने शुरू किया था, उसे आगे बढ़ाने में अब उसके शागिर्द लग गए हैं। सोमवार को ऐसी ही घटना हुई। तेतुलमारी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर चार के वेस्ट मोदीडीह पाल नगर में नगर निगम द्वारा कराए जा रहे विवाह भवन निर्माण कार्य स्थल पर सूरज के शागिर्द दो युवक पहुंचे और हवाई फायर करते हुए रंगदारी की मांग की। दोनों ने अपने को सूरज गिरोह का आदमी बताते हुए सांसद रवीन्द्र पांडेय के प्रतिनिधि सह ठेकेदार पप्पू सिंह के सहयोगी रामाशंकर सिंह से पचास हजार रूपये रंगदारी की मांग की। पैसा देने से इंकार व विरोध किए जाने पर उस पर उन्होंने हमला कर दिया और पिस्टल की बट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी को उठाकर इलाज के लिए धनबाद भेजा। पीएमसीएच में उसका इलाज चल रहा है।
धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
1,036 total views, 1 views today