रफ्तार का कहर कायम, हुई मौत क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
Dhanbad: जहां एक और धनबाद पुलिस सड़क सुरक्षा दिवस बना रही है वहीं दूसरी तरफ धनबाद में रफ्तार की कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन सड़क दुर्घटना में किसी ना किसी की जान चली जाती है वहीं आज ताजा मामला सिटी स्कूल बाईपास तालाब के पास एक अल्टो K10 अनियंत्रित होकर तालाब में जा घुसी। जहां भरत चौक पांडर पाला निवासी छोटकी महताईन एक 50 वर्षीय महिला की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। वही आपको बता दें कि वाहन पर सवार चार युवक घटनास्थल से भागने में सफल रहे। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश दिखा।और मुख्य सड़क पर घंटों जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे। घटनास्थल पर भूली ओपी दल बल के साथ पहुंचकर जांच में जुट गयी। वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि प्रतिदिन मृतक स्नान करने जाया करती थी और आज स्नान करके जैसे ही वह घर की ओर जाने वाली ही थी की तेज गति से एक वाहन अनियंत्रित होकर तलाब में जा गिरा। जिसकी चपेट में आने से छोटकी महताइन की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई। सड़क जाम कर रहे स्थानीय लोगों को भूली ओपी प्रभारी ने समझा बुझाकर सड़क को जाम से मुक्त किया। ओर तत्काल मैं दाह संस्कार के लिए पाच हजार का मुवॉज दिया गया। और अस्वासन दिया कि जो सरकारी मुवॉज होता है उसकी प्रक्रिया पूरी की जाए गी। वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहन कतरास के शिबू दास का बताया जा रहा है।बहरहाल पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है।
नेशनल टुडे लाइव
WWW.NATIONALTODAYLIVE.COM
1,053 total views, 1 views today