रहमत गंज यूथ कंमेटी ने किया ये नेक काम क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958 . संतोष यादव
रहमत गंज यूथ कमेटी की तरफ से 70 गणतंत्र दिवस मनाया गया । सिकंदर आजम साहब को कमेटी की तरफ से अतिथि के रूप में बुलवाया गया और उन्हीं के हाथों झंडा फहराया गया। इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए रहमत गंज यूथ कमेटी के सदस्यों ने भरपूर साथ निभाया। इस प्रोग्राम मै मुख्य रूप से कमेटी के सदर अली असलम साहब और सेक्रेटरी मुजफ्फर अली जंग साहब और कमेटी के सदस्य लोग भी मौजूद थे । शाद आलम, शहजाद,नदीम कादरी, शाहजहां समीर, समीम इकबाल,निषाद आलम, सोहेब खान, लड्डन भाई, मजहर सर, सोनू खान, परवेज खान और सैयद राशिद हुसैन यह सभी लोग मौजूद थे।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
907 total views, 1 views today