रहीम की घातक गेंदबाजी और दानिश के अर्धशतक के बदौलत रमजान वारिर्स 5 वी बार एनपीएल के फाइनल में क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS
रिपोर्ट सरताज
स्पोर्ट्स न्यूज
धनबाद:एनपीएल क्रिकेट के पहले सेमीफाइनल में रहीम की घातक गेंदबाजी और दानिश खान की शानदार 56 रन की नाबाद पारी के बदौलत रमजान वारिर्स ने YK स्टार को 8 विकेट से हराकर पाँचवी बार एनपीएल के फाइनल में प्रवेश की। टॉस हार पहले गेंदबाजी करने उतरी रमजान वारिर्स की टीम कप्तान रहीम की घातक गेंदबाजी के सामने YK स्टार के बल्लेबाज नही ठीक पाए। 15 ओवर में 9 विकेट पर 90 रन ही बना पाई। फहद आफताब जो एनपीएल के सबसे मेहँगे प्लेयर थे उसका विकेट लेकर कप्तान रहीम ने YK स्टार को सदमा में दाल दिया। इस सदमे से टीम उभर नही पाई विकेटों का पतंग जारी रहा है। अंतिम ओवर में शंभु ने जहाँगीर के गेंदों पर 22 रन बना कर स्कोर 90 तक पहुँचाया। YK स्टार की और से शम्भू में 35 रन की पारी खेली।
रमजान वारिर्स की और से कप्तान रहीम ने 3 ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट लिए। नूराइण ने 2 और इरशाद ने 1 विकेट लिए।
जवाबी पारी खेलने उतरी रमजान वारिर्स की टीम 2 विकेट के नुकसान पर 12 ओवर में मैच जीत ली। जहाँगीर और दानिश ने ओपनिंग में 46 रन की साझेदारी कर के टीम को एक अच्छी सुरुआत दी। दानिश ने एनपीएल का पहला अर्धशतक लगाया नाबाद 56 रन की पारी खेली। YK स्टार के गेंदबाजों विकेट लिए तरस गए। मैन ऑफ दी मैच दानिश और रहीम को दिया गया।
नेशनल टुडे लाइव NO 1 न्यूज पोर्टल
835 total views, 2 views today