राँगाटॉड निवासी अमीर के नेतृत्व में लॉकडॉन के समय 200 लोगों को खाना खिलवा जाएगा क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS
रिपोर्ट: सरताज
धनबाद: राँगाटॉड निवासी के लोगो द्वारा धनबाद स्टेशन पुराना बाज़ार सक्ती मन्दिर जोरा फाटक मे दिनांक 23 मार्च से शुरु गरीब जरुरतमंद लोगों को प्रत्येक दिन इस लॉकडॉन मे करीब 200 लोगो को खाना खिलाने का कार्यकरम चल रहा है । ताकी कोई भी इन्शान भूखा न रहे ।और यह कार्यक्रम बिना रुकें अगले 14 अप्रैल तक जारी रहेगा।इस परिस्थित मे राँगाटॉड समाज के लोगो के द्वारा इंसानियत जिंदा होने की मिशाल कायम किया है ।मौके पर आमिर खान रंजीत कुमार दानीष खान सोनू सिंह संजय शर्मा छोटु सलमान अजीत संतोष म्मिक्की गजेंद्र प्रसाद अर्जुन णक्लेश मेहराब आलाम बिट्टु उपस्तिथि रहते हैं ।सात ही आमिर खान के द्वारा यह दिलासा दिया गया की हर संभव मदद के लिए हम आपके साथ है। नेशनल टुडे लाइव की टीम इनके हौसलों को सलाम करती है।
नेशनल टुडे लाइव लोकप्रिय चैनल धनबाद
19,519 total views, 1 views today