राँची के सुप्रसिद्ध मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ सुबोध कुमार अब धनबाद में भी।
कांके राँची के डॉ सुबोध कुमार न्यूरो मानसिक रोग विशेषज्ञ पिछले दो सालों से हिंदुस्तान मेडिकल धनबाद में अपनी सेवा लगातार देते रहें हैं।देश की कोयलांचल राजधानी के अनेकों मरीज अपनी बीमारी से उबर कर एक सामान्य जीवन व्यतीत कर रहें हैं।ये मस्तिष्क,मानसिक,सिरदर्द,मिर्गी,नस, सेक्स एवं नशा मुक्ति के प्रख्यात विशेषज्ञ हैं।इन्होंने अपनी पढ़ाई (एमडी व डीपीएम) राँची के प्रतिष्ठित संस्थान सीआईपी एवं रिनपास से की हैं।इन्होंने ऐम्स दिल्ली के लिए अपना योगदान भी दे चुके हैं।न्यूरो मानसिक रोग जैसे कि डिप्रेशन,तनाव,शक, बुदबुदाना,मेनिया,डर,ओसीडी,एंजाइटी,याददाश्त,डीमेंटिया,आत्महत्या,प्रवृति,मिर्गी,सिरदर्द,माइग्रेन,झिनझीनाहट,नस रोग,चक्कर,नींद की समस्या,नशा रोग,बुजुर्गों, बच्चों एवं किशोरावस्था की किसी भी तरह की मानसिक साइकोलॉजिकल समस्या,सेक्स की समस्या पर परामर्श ले सकते हैं।डॉ प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे बुधवार को हिंदुस्तान मेडिकल स्टील गेट सरायढेला धनबाद में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बैठते हैं।रजिस्ट्रेशन के लिए 09031222035,9334311112, 08102022035 पर कॉल कर सकते हैं।साथ ही आप ऑनलाइन विजिट भी कर सकते हैं डब्लूडब्लूडब्लू डॉट मेन्टल एंड न्यूरो केअर क्लिनिक डॉट कॉम।
3,784 total views, 1 views today