राँची विधानसभा के समक्ष धरना देने को लेकर पंचायत समिति सदस्य की बैठक की गई।
एग्यारकुंड ।मंगलवार को पंचायत समिति सदस्य द्वारा एग्यारकुंड प्रखंड में प्रखंड प्रमुख प्रिया सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई । बता दे कि 10 अगस्त को रांची विधानसभा के समक्ष धरना देने को लेकर बैठक हुई ।जिसमें सभी पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे। बैठक में सभी पंचायत समिति द्वारा मिलकर यह निर्णय लिया गया कि पंचायत चुनाव के 18 महीना होने के बाद भी हम पंचायत समिति सदस्य को अपने अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है। झारखंड सरकार द्वारा हमें किसी भी क्षेत्र में कोई अधिकार नहीं दिया गया अब तक हम सभी यह भी नहीं समझ पाए कि पंचायत समिति का चुनाव करने की क्या आवश्यकता थी एक और पंचायत के मुखिया को सभी कार्य क्षेत्र में पूर्ण रूप से अधिकार प्राप्त है,एक पंचायत के कुल जनसंख्या मे एक मुखिया चुनकर आती है उसी प्रकार पंचायत के कुल जनसंख्या में पंचायत समिति भी चुनकर आते है ग्रामीण द्वारा जितनी आशाएं मुखिया से कार्य प्रगति के लिए होती है उतनी ही ग्रामीणों द्वारा कार्य प्रगति पर आशाएं पंचायत समिति सदस्य के ऊपर भी रहती है इसके पश्चात पंचायत समिति अपने पंचायत में एक भी कार्य नहीं कर पाती है इससे पंचायत समिति की विफलता उजागर होती है। अपने अधिकार के लिए दिनांक 10/8/2015 को पूरे झारखंड प्रदेश से पंचायत समिति सदस्य एक दिवसीय धरना रांची विधानसभा में देंने का निर्णय लिया गया इस बैठक में मौजूद थे उपप्रमुख अजीत बाउरी,पंचायत समिती सदस्य-मनोज राम,ललित पासवान, सलीम अंसारी, बबलू बाउरी, धीरज सिंह, अजय प्रसाद, रघुनाथ बाउरी, जानू बाउरी, गौरी दास कार्तिक महतो, संगीता महतो, अजय प्रसाद, मिथिलेश सिंह, आरती, मधु सिंह,जय बनर्जी, इंद्रदेव रजक, बासकी, अंजू मरांडी, आसिफ रहीम,मौजूद थे।
665 total views, 1 views today