राँची शहर हिल गया आप भी जान कर अपना आँशु नही रोक पायेंगे क्लिक करें और जाने पूरा मामला।
रांची के कांके आरसन्डे में एक ही घर से 07 लोगों की आत्महत्या करने की खबर किया कारण है ऐसा कदम क्यों उठाया कांके थाना प्रभारी भी मौके पर पहुँचे..? और छान बिन में लग गए ।रांची में अभी तक सबसे बड़ा मामला सामने आ रहा है। क्या राँची पुलिस सच सामने लाती है उसके लिए पढ़ते रहे नेशनल टुडे लाइव।कांके आरसन्डे में एक ही घर से 07 लोगों की आत्महत्या करने की खबर आ रही है सूचना पाकर कांके थाना प्रभारी भी मौके पर पहुँचे
कांके थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के 5 लोगो ने की आत्महत्या,दो ने फंदे से झूलकर,पुलिस फिलहाल घर के बाहर मौजूद,एफएसएल का कर रही इंतज़ार,कोल्ड स्टोरेज के पास ही किराए के मकान में रहता था पूरा परिवार।
रांची- पूरे परिवार की संदेहास्पद मौत
दीपक झा के परिवार की संदेहास्पद स्थिति में मिला शव
गोदरेज कंपनी में कार्यरत थे दीपक झा
पत्नी, माता-पिता और बच्चों के साथ रहते थे दीपक झा
कांके थाना के बोडेया कोल्ड स्टोरेज के पास की घटना।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
906 total views, 1 views today