राजगंज पुलिस को मिली सफलता क्लिक करें और जाने पूरा मामला।
राजगंज : मंगलवार को राजगंज पुलिस ने जीटी रोड डोमनपुर से अंग्रेजी शराब से लदी पिकअप वैन को पकड़ा। उसमें रॉयल स्टैग की 70 पेटी शराब जुट के बोरे में छिपाकर बिहार ले जाया जा रहा था। शराब लदा वाहन टुंडी की ओर से आ रही थी। पुलिस को देखकर वैन चालक व एक अन्य युवक फरार हो गए। वाहन की तलाशी लेने के बाद भारी मात्रा में शराब मिला। पुलिस ने वाहन जब्त कर थाना ले आई।
पिकअप वैन का आगे तथा पीछे का नंबर अलग-अलग है। पुलिस ने नंबर का रजिस्ट्रेशन चेक किया जिसमें गोपालगंज निवासी संजय महतो का नाम आ रहा है जबकि दूसरे नंबर का कोई पता नहीं चल पाया। बिहार का रजिस्ट्रेशन सामने आने पर पुलिस द्वारा स्पष्ट किया गया कि जब्त अंग्रेजी शराब बिहार ले जा जाया रहा था। पुलिस द्वारा जब्त शराब टुंडी की दिशा से आ रही थी। टुंडी के मनियाडीह में अवैध शराब बनाने का सुरक्षित स्थान है। ¨सदरी डीएसपी ने छापामारी कर भारी मात्रा में नकली शराब जब्त की थी। लेकिन इलाके में यह अवैध धंधा कुछ ही दिन बाद पुन: शुरू हो गया। पिछले वर्ष डोमनपुर में एक घर से भारी मात्रा में रॉयल स्टैग के अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद किया था। घर के मालिक सहित दो लोगों को पुलिस ने
गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
धनबाद का नंबर 1 न्यूज पोर्टल।
नेशनल टुडे लाइव।
529 total views, 1 views today