राजेश राम मजदूरों को दे रहा था धमकी इंटक नेता AR साहेब मजदूरों का मशीहा बन कर मजदूरों के साथ खड़े हो गए क्लिक करें जाने पूरी खबर

NTL NEWS

हर खबर आप तक

धनबाद:मजदूरों का दिया जा रहा था धमकी अगर हमारे यूनियन में नही शामिल हुए तो फिर तुमलोग जान से जाओगे ये कहना है, गोधर काली बस्ती निवासी राजेश राम पिता कटिमन राम पिछले कई दिनों से हम सभी को एक यूनियन का टिकट कटवाने की धमकी फोन पर दे रहा है।कह रहा है कि यूनियन की टकट ले लो नही तो तुमलोगो को गोली मार देंगे।इस धमकी से हम सभी जीटीएस में कार्यरत ड्राइवरो में भय का माहौल बना हुआ है।हम सभी का कहना है कि हमारे मालिक हम सभी मजदूरों का मांग पूरा करते आ रहे हैं।और वर्षो से चल रहे इस कंपनी में आज तक कोई यूनियन नही बना है। हमारे मालिक हमारे सुख दुख में साथ देते हैं हमें उनसे कोई शिकायत नहीं है मजदूरों की समस्या को सुनकर *आसिफ रजा साहब राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) जिला अध्यक्ष,धनबाद* और मजदूरों के बीच पहुंचकर मजदूरों को इस तरह के असामाजिक तत्व द्वारा दिए गए धमकी से नहीं डरने की बात कही और कहा कि हम आप मजदूरों के साथ हैं आपको किसी से डरना नहीं है वहीं इस पूरे घटना की शिकायत जीटीएस प्रबंधक और ड्राइवरों ने स्थानीय प्रशासन को दिया है अब देखना यह है कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करती है जीटीएस कंपनी का कोल ट्रांस्पोटिंग हाइवा द्वारा गोधर से कुसुंडा साइंडिंग और गोन्दुडीह से कुसुंडा साइडिंग में किया जाता है।जिसमें 54 ड्राइवर कार्यरत है।मौके पर *राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक)* जिला उपसचिव अनिल कुमार गुप्ता, जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुड्डू अंसारी ,उपाध्यक्ष संजीत नोनिया,जिला सचिव अरमान मलिक ,वरीय नेता भगवान राम, कालूराम संत कुमार, एमडी अफताब ,मोहम्मद सद्दाम, पिंटू हुसैन, चांद अंसारी ,राजकुमार, पूनम कुमार आदि मौजूद थे।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात

9,456 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *