राज्य सरकार का किया पुतला दहन क्लिक करे और जाने।

झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष माननीय श्री डॉ० अजय कुमार जी के निर्देशानुसार आज ज़िला मुख्यालय (रणधीर वर्मा चौक) पर झारखण्ड में हो रहे भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राज्य सरकार का पुतला दहन धनबाद ज़िला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह एवं कार्यकारी अध्यक्ष रबीन्द्र वर्मा के नेतृत्व में किया गया। इससे पूर्व राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी के प्रतिमा के समक्ष प्रार्थना किया गया।
अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा की जब पूरा सरकारी तंत्र भाजपा का है और जे॰वी॰एम॰ के सभी छह विधायक के ख़रीद फ़रोख़्त में लिप्त भाजपा के ख़िलाफ़ विधानसभा अध्यक्ष की भूमिका सुन्य है।
कार्यकारी अध्यक्ष श्री वर्मा कहा की इस ख़रीद फ़रोख़्त की जाँच सी॰बी॰आई॰ से होनी चाहिए इससे भाजपा का चरित्र उजागर हो जाएगा, भाजपा मानहानि की धमकी देती है लेकिन कार्यवाही से डरती है।
इस मौक़े पर राजेश्वर सिंह यादव, सीता राणा, श्रीराम चौरसिया, योगेन्द्र सिंह योगी, रामजी भगत, हेमायूँ राजा, अशोक वर्नववाल, प्रियवर्त चौधरी, गंगा बलमिकी, क्रिट भूषण, संजय वर्मा, संजय जयसवाल, संदीप कुमार, सहजादा हुसैन, देवेन्द्र कुमार, मनोज सिंह, अनवर शमिम, मंटू दास, सफ़िद्दीन अंसारी, बबलू दास, प्रीतम रवानी, भास्कर झा, पंकज चौधरी, उत्तम मिश्रा, शलिम खान, गोपाल दास, कमल शर्मा सहित दर्जनो कार्यकर्ता शामिल हुए।

नेशनल टुडे लाइव

Www.nationaltodaylive.com

न्यूज़ के लिए संपर्क करे: 7255805585

1,136 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *