रात के अंधेरे में ये हादसा हुआ गुस्साये लोग ने कार में ही आग लगा दिया। क्लिक करें और जाने पूरा मामला।
धनबाद:ISM गेट के पास दर्दनाक हादसा
स्कूटी सवार को सेंटरों कार ने मारा धक्का घसीट कर ले गयी CMPF कार्यालय तक।
घायल की स्थिति नाजुक
मिली जानकारी के अनुसार एक सेंट्रो कार ने एक स्कूटी सवार को ISM गेट पुलिस लाइन के समीप अपने चपेटे में ले लिया और घसीटते हुए CMPF कार्यालय तक ले गयी जहां स्थानीय लोगों ने कार चालक और उसके साथ बैठे अन्य साथी को पकड़ लिया, जहां लोगों ने उसकी जम कर धुलाई कर दी।
एक साथी फरार होने में कामयाब हो गया।
खबर लिखे जाने तक घायल और चालक दोनो की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
दोनो को स्थानीय लोगों और पुलिस ने PMCH में भर्ती कराया गया है।
धनबाद का नंबर 1 न्यूज पोर्टल
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
1,251 total views, 1 views today