राधिका के जलवे से झूम उठे। स्कूली बच्चें। क्लिक करें और जाने।
धनबाद: रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रायला-2017(रोटरी युथ लीडरशिप अवार्ड) कार्यक्रम में आज दिनभर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आज के रायला की शुरुआत सुबह के सत्र में आर्ट ऑफ लिविंग के द्वारा बच्चों को मेडिटेशन का प्रशिक्षण दिया गया। वही श्री सुमन भौमिक ने बच्चों को बिलीव इन योरसेल्फ के बारे में टिप्स दिया। कमल सांघवी जी ने बच्चों को ऑफ टू बी ए विज़ार्ड विषय पर संबोधित किया तो श्री चंद्रशेखर खान ने मेकिंग ए डिफरेंस पर सलाह दी। एक्टिविटी क्लास में बच्चों को कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता करवाया गया।सईद जावेद अहमद के द्वारा बच्चों को फेसिंग द मिरर- रेकॉग्निज़िंग योर पोटेंशियल विषय पर सम्बोधित किया गया। श्री राजन गंडोत्रा जी ने बच्चों को कम्युनिकेशन स्किल के गुर सिखाए। आज के शाम के सत्र में बच्चों ने खूब मस्ती करते हुए मिस राधिका राठौर के संग ज़ूम्बा डांस करते हुए खूब मस्ती की और साथ ही कैम्प फायर में बच्चों के लिए डी जे म्यूजिकल नाईट का आयोजन किया गया। रोटेरियन तेजेंदर सिंह ने कहा कि सभी बच्चे काफी उत्साहित हैं और उन्हें इस रायला में काफी कुछ नया सीखने को मिल रहा है। कल इस रायला का समापन होगा । आज के सत्र में विशेष रूप से रोटेरियन कमल संघवी, राजन गंडोत्रा, संदीप नारंग, अनु नारंग, अंजू गंडोत्रा, पोलोमी सिन्हा, पार्था सिन्हा आदि उपस्थित थे।
धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छायाकार संतोष कुमार यादव।
921 total views, 1 views today