राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री मोदी पर कसीं तंज कहा तीनो लोक, चारो युग और पूरे ब्रह्मांड में अगर क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS. CON:7909029958 .SANTOSH YADAV

NTL/पटना:- आज राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत तीनो लोग ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राबड़ी देवी ने ट्वीट किया।
तीनों लोक, चारों युगों और समूचे ब्रह्मांड में अगर कोई सबसे झूठा आदमी है तो वह है नरेंद्र मोदी।
पूरे दिन बकबक-बड़बड़-गड़बड़। काम के कौनो बात नइखे..
इसके लालू प्रसाद यादव कहाँ स्थिर रहने वाले हैं। उन्होंने रिट्वीट करते हुए लिखा कि
ई लोगन के दिन भर कौनो काम नइखे। आपन 5 साल के हिसाब नइखे देत, बाकी दोसरा के हिसाब मांगता! ई दिन भर दोसरा के फँसाबे अवरू गारी देवे में माहिर बा। एकरा के अइसन गडहा में रऊआ सब फेंक दी ताकि दोबारा देखाई ना पड़े।
इतने के तेजस्वी यादव भी बिना देर किये हुए इन्होंने भी दना-दन तीन-चार ट्वीट कर दिया।
यदि देश, संविधान, गणतंत्र और आरक्षण बचाना है तो भाजपा-आरएसएस को भगाना होगा। जातिवादी संगठन RSS और उनके चेले-चपाटे आपका आरक्षण खत्म करना चाहते हैं।नौकरी छिनना चाहते है।
लोगों को लड़ाकर,नफ़रत फैलाकर और असल मुद्दों से ध्यान हटाकर वो वोट लेना चाहते है इसलिए आप सभी को सावधान रहना है।

बिहार में U-turn स्पेशलिस्ट नीतीश जी की दोहरी नीतियों के कारण युवा बेरोज़गार है। गरीब मज़दूर भाई लोग दूसरे राज्य पलायन कर रहे हैं। शराबंदी के कारण गरीबों को परेशान किया जा रहा है। जेलों में गरीब लोग बंद हैं। नीतीश जी जनादेश का चीरहरण व नैतिकता का क़त्ल कर कुर्सी से चिपके हुए है।

NDA बिहार में प्रथम चरण की चारों सीटें हार रही है। जमुई से चिराग़ पासवान हार रहे है, आश्चर्यचकित नहीं होना अगर 11 अप्रैल के चुनाव बाद हाजीपुर से उनके उम्मीदवार चाचा पशुपति पारस पासवान जी के बीमार होने का बहाना बना चिराग़ जी हाजीपुर से भी नामांकन कर दें।
और करो आरक्षण का विरोध??

संवाददाता:- जितेन्द्र कुमार यादव

1,563 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *