रिदम ऑफ लाइफ’ डांस क्लास का शानदार वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
धनबाद की विख्यात डांस क्लास की संस्थापिका श्रीमती सीमा चौहान के द्वारा धूम धाम से वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय गुजराती समाज के प्रमुख परेश चौहान ,कोलफील्ड गुजराती समाज धनबाद के प्रमुख भावेश ठक्कर ,किड्स आर स्कूल की प्रिंसिपल अंजू गंडोत्ररा थे।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।तत्पश्चात भूमि चौहान ने गणेश वंदना की सुंदर प्रस्तुति दी।जैसे जैसे डांस की प्रस्तुति होती गई दर्शको का रोमांच बढ़ता गया।रिदम ऑफ लाइफ डांस क्लास के लगभग 100 से भी अधिक बच्चों ,सूपर गर्ल्स,सूपर मॉम्स ने भाग लिया।तथा सभी बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे।सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की भरपूर प्रशंसा की ।।मीडिया से पधारे सभी मीडिया बंधुओ का सम्मान किया गया।रिदम ऑफ लाइफ की और से समस्त मीडिया बंधुओ का कोटि कोटि धन्यवाद।राजू सेठिया तथा पंकज मपारा का सहयोग अत्यंत सरहनीय रहा।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
1,627 total views, 1 views today