रिदम ऑफ लाइफ ने किया दिव्यांग बच्चों के लिए ये काम, क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS. CON: 7909029958
रिपोर्ट:सरताज
धनबाद:कर्बला रोड बैंक मोङ में संचालित किड्स एण्ड लेडीस की डॉस क्लास “रिदम ऑफ लाइफ “ने बीसीसीएल द्वारा आबंटित नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम में एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया।दिव्यांग बच्चों ने जमकर इस वर्कशाप में शीतकालीन पिकनिक का मज़ा लिया।”रिदम ऑफ लाइफ ” की संचालिका सीमा चौहान अपने 14 वाॅलेंटियर के साथ पहला कदम में उपस्थित होकर बच्चों को क्राफ्ट में स्पंच पेंटिंग का प्रशिक्षण दिया। तत्पश्चात खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया ।वन मिनिट गेम में ज्योति कुमारी प्रथम रोनित पासवान द्वितीय तथा अभिषेक गिरी तृतीय स्थान पर रहे।मार्बल स्पून रेस में निवी कुमारी प्रथम पियूष कुमार द्वितीय तथा अंसरी बानो तृतीय स्थान पर रहे ।समस्त बच्चों को केक,चाॅकलेट तथा बिस्किट्स वितरित किये गए ।”रिदम ऑफ लाइफ ” ने “तारे ज़मीं पर ” नामक साॅग पर बच्चों के लिए सुंदर प्रस्तुतिकरण दिया।तथा डाॅस क्लास का थीम सॉग “लव यू जिंदगी”सॉग पर स्कूल प्रांगण में सभी ने डांस का लुत्फ़ उठाया।पहला कदम की संस्थापिका श्रीमती अनीता अग्रवाल ने कहा कि सामान्य बच्चों की भाॅति दिव्यांग बच्चों को भी जीवन की हर खुशी को जीने का अधिकार है आज का यह आयोजन “रिदम ऑफ लाइफ ” के द्वारा किया गया सराहनीय प्रयास है ।मैं समाज के हर वर्ग को यह कहना चाहूँगी कि जिस प्रकार रिदम ऑफ लाइफ ने आगे आकर इन बच्चों का हाथ थामा अपने में शामिल किया उसी प्रकार समूचे समाज को इन बच्चों से जुङकर इन्हें प्यार और सम्मान देना चाहिए ।”सीमा चौहान पिछले कई वर्षों से पहला कदम के दिव्यांग बच्चों को डांस का कुशल प्रशिक्षण दे रही है ।बङे बङे स्टेज पर इन बच्चों को डांस का सुंदर प्रस्तुतिकरण करवाकर सभी को हतप्रद किया।आज के इस आयोजन में वाॅलेंटियर अमन सर,बबीना चावङा,रिचा चावङा,देविका परमार, भूमि चौहान, मनस्वी सेठ,समृद्धि वोरा, मुस्कान कुमारी, प्रियंका,पूजा,अंशिका,तथा प्रियंका का सक्रीय योगदान रहा।मौके पर पहला कदम की पूरी टीम मौजूद थी।
नेशनल टुडे लाइव धनबाद का No 1 न्यूज़ पोर्टल।
1,393 total views, 1 views today
Nice job