रेडक्रॉस समिति धनबाद ने पहला कदम के दिव्यांग बच्चों को दिव्यांग यंत्र दिया।
धनबाद। रेडक्रॉस भवन में उपायुक्त सह अध्यक्ष के अनुशंसा पर रेडक्रॉस समिति के उपाध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा पहला कदम विद्यालय के दिव्यांग बच्चों को ट्राई साईकिल – 1,श्रवन यंत्र-4 एवं बैसाखी – 2पीस पहला कदम की संचालिका अनिता अग्रवाल को दिया गया।
दिव्यागं यंत्र वितरण समारोह में रेडक्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष डॉ एके सिंह, सचिव केके सिंह, रामनारायण सिन्हा, डॉ राज कुमार समादार, वाई एन नरूला एंव रेडक्रॉस सोसाइटी के सभी कर्मचारी उपस्थित थे। इसके साथ ही धनबाद एस.डी .ओ ने यह आश्वासन दिया कि सभी सीपी और एमआर बच्चो का सर्टिफिकेट भी धनबाद से बनेगा। इसके लिए रांची नहीं जाना होगा। इस कार्य के लिए पूरा नारायणी परिवार रेड क्रॉस सोसाइटी का आभारी है।
811 total views, 2 views today