रेप पीड़िता की हुई शादी, ससुराल वाले को जब पता चला। फिर उस महिला के साथ क्या हुआ। जानने के लिए क्लिक करें।
धनबाद:बलियापुर की 20 वर्षीय युवती के साथ एक बैंक गार्ड ने पहले दुष्कर्म किया। बाद में जान मारने की धमकी दी और शादी का वादा कर मामला दबा दिया। शादी के झांसे में आकर युवती ने बैंक गार्ड को अपना पति मान लिया, लेकिन जब युवती गर्भवती हो गई तो गार्ड शादी से मुकर गया। मामले से अंजान घरवालों ने युवती की दूसरे जगह शादी करा दी। जब ससुराल में उसके गर्भवती होने का भेद खुला तो ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया। बुधवार को दर्दभरी दास्तान लेकर जब युवती बलियापुर थाने पहुंची तो पुलिस रेस हो गई। फौरन पुलिस ने आरोपी बैंक गार्ड मार्कस भेंगरा को दबोच लिया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि नौ महीने पहले गार्ड ने उसके साथ दुराचार किया था। उस दिन वह घर पर अकेली थी। लोकलाज और धमकियों से वह डर गई, फिर बैंक गार्ड ने जब भरोसा दिलाया कि वह उससे शादी कर लेगा तो उसने समझौता कर लिया। इसके बाद गार्ड ने उसके साथ कई बार संबंध बनाया। इसी बीच गार्ड से शादी के सपने बुन रही युवती गर्भवती हो गई। उसने गार्ड पर शादी का दबाव बनाया, लेकिन वह अपनी बातों से पलट गया। वह उधेड़बुन में फंसी थी कि घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी। 22 नवंबर 2017 को उसकी शादी हुई। उसे लगा कि उसके गर्भवती होने की बात छिप जाएगी। लेकिन ऐसा हो ना सका। *पंचायत में न्याय नहीं मिला तो पहुंची थाने*
ससुराल से बाहर निकाले जाने के बाद युवती ने अपने घरवालों को पूरी बात बताई। घरवाले माथा पिटते हुए गांव की पंचायत की शरण में गए। पीड़िता का आरोप है कि पंचायत में भी उसे न्याय नहीं मिला। इसके बाद घरवालों के साथ युवती थाने पहुंची। पुलिस ने मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजने की तैयारी हो रही है। *वर्जन*
युवती की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच हो रही है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। रामेश्वर उपाध्याय, थाना प्रभारी, बलियापुर।
धनबाद का no 1 न्यूज पोर्टल।
नेशनल टुडे लाइव।
1,865 total views, 1 views today