रेलवे बोर्ड इनकी मांगे नहीं मान रहे क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON: 7909029958
धनबाद: लाल कुलियों का सबर का बांध टूट गया जी हाँ में आप को बता दु की अपनी मांगों को लेकर आज धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर विरोध प्रदर्शन पर बैठ गए।
जानिए पूरा मामला———–
रेलवे में कुलियों(यात्री सहायकों) के समायोजित किए जाने की मांग बहुत पुरानी है। करीब दस साल से कुली रेलवे में सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं लेकिन, रेलवे बोर्ड इनकी मांगे नहीं मान रहा है। इसी मांग को लेकर आज धनबाद के कुलियों ने रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि
वर्ष 2008 में लालू यादव ने रेलमंत्री के समय कुलियों को रेलवे में ग्रुप डी में नौकरी देने की कवायद शुरू की थी, लेकिन इसके दो चरण ही पूरे हो सके। तीसरे चरण की कवायद बीच में ही लटक गई। उन्होंने कहा कि अगर मांगे नही मानी गयी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
नेशनल टुडे लाइव NO 1 न्यूज पोर्टल।
991 total views, 1 views today